चुनाव आयोग ने कहा-पूरे 5 साल का होगा नयी पंचायतों का कार्यकाल

जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव से जुड़ा एक पत्र वायरल हो रहा है जिसें यह बताया गया है कि इस बार गठित होने वाली पंंचायतों का कार्यकाल सिर्फ 3 साल होगा क्योंकि चुनाव 2 साल की देरी से हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र को राज्य चुनाव आयोग ने फेक बताया है। चुनाव आयोग ने कहा कि नई गठित होने वाली पंचायतों, जिला परिषद और ब्लॉक समितियों का कार्यकाल पूरे 5 साल तक होगा, इसका चुनाव देरी से होने से कोई संबंध नहीं है। आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी फेक पत्र पर भरोसा न करें।
महिला प्रत्याशियों को राहत
चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने नए आदेश जारी कर कहा है कि यदि चुनाव लड़ने वाले किसी प्रत्याशी के रिश्तेदार डिफाल्टर हैं तो उसके कारण प्रत्याशी के नामांकन में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी। यह निर्णय चुनाव अायोग ने एेसी कुछ शिकायतों की सुनवाई करते हुए लिया है जिनमें महिला प्रत्याशी के पति या ससुर के डिफाल्टर होने के चलते उनके नामांकन में अड़चन आ रही थी। आयोग के इस निर्णय से खासकर महिला प्रत्याशियों को फायदा मिलेगा।
तीन चरणों में हो रहे चुनाव, दो का शैड्यूल जारी
राज्य में लगभग पौने दो साल की देरी से हो रहे पंचायत चुनाव इस बार तीन चरणों में हो रहे हैं। चुनावों के लिए प्रदेश के 18 जिलों के चुनाव घोषित हो चुके हैं, बाकी 4 जिलों के चुनावों की घोषणा इसी महीने के अंत में होगी।
पहले चरण के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया
पंचायत चुनाव का पहला चरण 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होगा, इसके लिए 14 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिय शुरू हो चुकी है। वहीं 9 और 12 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी।