पानीपत बस स्टैंड में बम की कॉल से हड़कंप, चेकिंग में कुछ नहीं मिला, संदिग्ध हिरासत में
जन सरोकार ब्यूरो | पानीपत
बीत रात को पुलिस के पास बस स्टैंड में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने बस स्टैंड में 3 घंटे तक चेकिंग अभियान चलाया और पूरे बस स्टैंड को चेक किया। इतना ही नहीं पुलिस ने बम की कॉल को गंभीरता से लेते हुए मुधबन से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड भी बुलाए। बस स्टैंड के अंदर से लोगों को बाहर निकाला गया और बसों की एंट्री भी सर्च के दौरान बंद रही। चेकिंग में कुछ भी नहीं मिला।
बस स्टैंड के बाहर की गई संदिग्धों की जांच
बम की कॉल के बाद पुलिस ने बस स्टैंड को अपने कब्जे में लिया और बस स्टैंड के बाहर भी आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की। बस स्टैंड पर आसपास के तीन थानों की पुलिस ने डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया।
सूचना देने वाला बताया जा रहा चौकीदार
बस स्टैंड में बम की सूचना मिलने के बाद जहांं पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया वहीं पुलिस की एक टीम ने सूचना देने वाले व्यक्ति की जांच भी शुरू की थी। सूचना देने वाले का नंबर ट्रेस कर उसकी लेकेशन पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि सूचना देने वाला एक सोसायटी में चौकीदार है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।