आर्शीवाद लेने पहुंच रहे सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के उम्मीदवार
जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
चुनाव के समय बलात्कारी डेरा चीफ को राजनीतिक फायदे के लिए पेरोल देने का खेल अब खुलकर सामने आना शुरू हो गया है। पहले पंजाब, फिर हरियाणा निकाय चुनाव और अब आदमपुर उपचुनाव व पंचायत चुनाव के दौरान सरकार ने गुरमीत को पेराेल दी है। 40 दिन की पेरोल पर बाहर आए बलात्कारी डेरा चीफ गुरमीत ने ऑनलाइन सत्संग शुरू कर दी है। खास बात है कि उनके सत्संग में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आर्शीवाद लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं। हैरत की बात है कि भाजपा की करनाल नगर निगम की चेयरपर्सन रेणुबाला ने भी बाबा से ऑनलाइन आर्शीवाद लिया है।
ऐसे प्रत्याशी मांग रहे आर्शीवाद
डेरा चीफ के ऑनलाइन सत्संग में ऐसे प्रत्याशी जुड़ रहे हैं जो ब्लॉक समिति, सरपंच या जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं। खास बात है कि गुरमीत उन्हें ऑनलाइन आर्शीवाद दे भी रहा है। पहली ऑनलाइन सत्संग में गुरमीत ने तीन भाजपा नेताओं को आर्शीवाद दिया।
खुद के असली होेने पर भी दी सफाई
डेरा चीफ ने ऑनलाइन सत्संग में कहा कि हम वहीं हैं, हम कोई और नहीं है, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि वे क्यों मानें, लेकिन किसी के नहीं मानने से कोई फर्क नहीं पड़ता, इसके बाद गुरमीत ने कहा कि भगवान सबको आर्शीवाद दे।