अलसुबह रेवाड़ी और झज्जर के बाद नारनौल, फरीदाबाद, गुरूग्राम और रोहतक मे भी चला सर्च अभियान
जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
पंजाब से जुड़े दो बड़े गैंग बंबीहा और लॉरेंस के गुर्गों के सिंडिकेट से जुड़ें गुर्गों की तलाश में एनआईए ने आज हरियाणा के 6 जिलों में छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया है। अाज अलसुबह सबसे पहले रेवाड़ी में गैंगस्टरों के केस लड़ रहे एक वकील के घर में सबसे पहले रेड की गई, लगभग इसी समय झज्जर के एक गैंगस्टर के घर में भी एनआईए की टीम पहुंची और 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया। इसके बाद एनआईए की टीमों ने रोहतक, नारनौल, फरीदाबाद और गुरूग्राम में भी छापेमारी की और गैंगस्टरों के गुर्गों के घर में सर्च अभियान चलाकर प्रोपर्टी समेत अन्य कागजता जब्त किए हैं।
दोनों राज्यों के 30 से अधिक ठिकानों पर रेड
आज सुबह से ही हरियाणा और पंजाब के 30 से भी अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छापेमारी की है। यह छापेमारी गैंगस्टरों के केस लड़ रहे वकीलों, गैंगस्टरों और ड्रग स्मगलरों के ठिकानों पर की गई है। मिली जानकारी अनुसार एनआईए की टीम अलसुबह हरियाणा के रेवाड़ी के एक वकील के घर पहुंची। एडवोकेट अविनाश गुरूग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं तथा बताया गया है कि वे कई गैंगस्टरों के केस लड़ रहे हैं। यहां सर्च अभियान के दौरान एनआईए की टीम ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां जुटाई हैं। इसके अलावा एक टीम ने झज्जर गैंगस्टर नरेश सेठी के घर पर भी छापेमारी की और करीब 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने गैंगस्टर की प्रॉपर्टी के कागजात खंगाले।
सेठी पर हैं कई केस
जानकारी अनुसार गैंगस्टर नरेश सेठी पर 15 से भी अधिक केस चल रहे हैं तथा इस समय भी वह जेल में बंद है। एनआईए ने उसके घर में 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया। यहां बता दें कि इस गैंगस्टर पर मकोका भी लग चुका है तथा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ भी इसका नाम जुड़ा हुआ है।
जानिए…फरीदाबाद, गुरूग्राम और नारनौल में कहां हुई रेड
गुरूग्राम में एनआईए ने नाहरपुर रूपा में गैंगस्टर कौशल चौधरी के खास गुर्गे संदीप उर्फ बंदर के भाई अनिल के घर में छापा मारा और सर्च अभियान चलाया। वहीं फरीदाबाद में 50 हजार के इनामी बदमाश नीरज फरिदपुरिया और नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र के घर पर रेड की गई है।