गांव चौधरीवाली में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे बिश्नोई
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद और भाजपा ज्वाइन करने के बाद से कुलदीप बिश्नोई अपने समर्थकों के फोन उठा भी रहे हैं और न उठा पाने की स्थिति में बैक कॉल भी कर रहे हैं, लेकिन शाम को 7 बजे के बाद आने वाले फोन कॉल से बिश्नोई खासे परेशान हैं। बिश्नोई ने गांव चौधरीवाली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दिन में जब मन करे फोन करो उठाउंगा, बैक कॉल भी करूंगा लेकिन शाम को 7 बजे के बाद किसी का फोन नहीं उठाउंगा क्योंकि 7 बजे के बाद लोग मूड बनाकर फोन करते हैं। ऐसा करने से कुलदीप का इशारा शराब पीकर फोन करने वाले लोगों की तरफ था। कुलदीप बिश्नोई ने लोगों से कहा कि 7 बजे से पहले-पहले फोन कर लेना, उसके बाद फोन नहीं उठा पाउंगा।
बोले- लोग फोन कर कहते हैं पंखा नहीं चलता
कुलदीप बिश्नोई ने मूड बनाकर फोन करने वाले लोगों का उदहारण देते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने उनके पास फोन किया और बोला की कुलदीप बोले है के यार मेरो पंखों कोनी चाले। वहीं दूसरे व्यक्ति ने फोन कर कहा कि मुझे निंद नहीं आ रही रही, मैने सोचा कुलदीप से ही गपशप कर लूं।
3 नवंबर को वोटिंग, 6 को आएंगे नतीजे
यहां बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद हो रहे आदमपुर उपचुनाव में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है तथा 6 नवंबर को नतीजे आएंगेे।