हुडा पिता-पुत्र और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के सहारे उपचुनाव में कांग्रेस
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आदमपुर उपचुनाव में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर को ही पूरी हो चुकी है। आदमपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन के 5 दिन बाद भी अब तक कांग्रेस के कदावर नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने अब तक प्रचार से दूरी बना रखी है। इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ट कांग्रेस नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई भी भतीजे भव्य के खिलाफ और जेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आदमपुर नहीं आएंगे। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में जेपी के चुनाव प्रचार का पूरा दारोमदार अब तक हुडा पिता-पुत्र और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान पर ही है।
फ्री हैंड मिलने के बाद हुडा के सामने पहली चुनौती
यहां बता दें कि पार्टी में शैलजा के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटने और उदयभान के अध्यक्ष बनने के बाद हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुडा फ्री हैंड हैं। अब उनके सामने यह उपचुनाव पहली चुनौती है, देखना होगा कि हुडा अपने दम पर जेपी को जितवा पाते हैं या नहीं।
हुडा के कहने पर जेपी बने उम्मीदवार
यहां बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुडा और दीपेंद्र सिंह हुडा के कहने पर ही पार्टी ने जेपी को आदमपुर से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि हिसार से जेपी तीन बार सांसद रहे चुके हैं तथा 2009 में आदमपुर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
दो उपचुनाव में से एक जीती थी कांग्रेस
2019 में बनी इसी सरकार में अब तक दो उपचुनाव हो चुके हैं। पहले बड़ोदा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी तथा उसके बाद एलनाबाद में हुए उपचुनाव में इनेलो के अभय सिंह चौटाला जीते थे। यह उपचुनाव इस सरकार में तीसरा उपचुनाव है।
कुलदीप से हैं रणदीप की नजदीकियां
यहां बता दें कि कुलदीप बिश्नोई और रणदीप सुरजेवाला दोनों अच्छे मित्र हैं तथा कुलदीप बिश्नोई के जब कांग्रेस पार्टी में प्रदेशाध्यक्ष बनने की बात चली थी तब भ सुरजेवाला में कुलदीप का समर्थन किया था तथा उनकी तारीफ भी की थी।