हिसार मेयर की पत्नी भी सत्संग में पहुंची, इससे पहले करनाल की मेयर ले चुकी आर्शीवाद

जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
बलात्कार और हत्या के संगीन गुनाहों की सजा काट रहा बलात्कारी डेरा चीफ सत्ता को अपनी उंगलियों पर नचा रहा है। आदमपुर उपचुनाव और पंचायत इलेक्शन के चलते डेरा चीफ को 40 दिन की पेरोल मिली हुई है। हैरत की बात है कि इस दौरान डेरा चीफ ऑनलाइन सत्संग भी कर रहा है जिसमें सैंकड़ों लोग आर्शीवाद लेने भी पहुंच रहे हैं। बलात्कारी डेरा चीफ के आगे सत्ता किस प्रकार नतमस्तक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल हुए आॅनलाइन सत्संग में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी पहुुंचे और बलात्कारी बाबा से आर्शीवाद लिया।
गंगवा बोले-जहां प्रशासन फेल हो जाता है वहां आपका आर्शीवाद काम करता है
डोरा चीफ की ऑनलाइन सत्संग में पहुंचे रणबीर गंगा ने कहा कि आप के मानवता भलाई के काम सराहनीय हैं जैसे दूसरों की सहायता करना और सफाई अभियान है। गंगवा ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि वर्चूव्ल की जगह जल्द ही आप फिजिकल रूप से हमें दर्शन दें। गंगवा ने बाबा से कहा कि जहां प्रशासन विभिन्न कार्याें में फेल हो जाता है वहां आपके आर्शीवाद से संगत काम करती है, उम्मीद करता हूं की आपका आर्शीवाद हमेशा की तरह बना रहेगा।
मेयर की पत्नी बोली- मुझे पहली बार मिला है सौभाग्य
सत्संग में पहुंची हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने कहा कि मुझे पहली बार सत्संग में आने का मौका मिला है, मेरे पति समय-समय पर आपकी हाजिरी लगाते रहते हैं। लेकिन मुझे आज पहली बार सत्संग में आने का मौका मिला है। इस पर गुरमीत ने कहा कि वे मेयर से कहेंगे की आगे से आपको लेेकर आया करें, जब बेटा आ सकता है तो बेटी क्यों नहीं आ सकती।
पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी पहुंच रहे
आॅनलाइन सत्संग में कई ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं जो पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि बीते दिन करनाल की मेयर ने भी ऑनलाइन सत्संग में पहुंचकर बाबा का आर्शीवाद लिया था।