कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को लोग डाल रहे नोटों की माला
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव में जनता भाजपा उम्मीदवार को वोटों से पहले नोट दे रही है। भाजपा प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों द्वारा नोटों की माला पहनाने और नकद रुपये देने के विडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार ने तो चौटाला राज की याद दिला दी।
मंच से हो रही रुपये देने वालों की घोषणा
वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई नोटों की माला पहने हुए खड़े हैं तथा लोग उन्हें रुपये दे रहे हैं। इतना ही नहीं मंच से माइक में यह घोषणा भी की जा रहा है कि कौन व्यक्ति कितने रुपये की माला डाल रहा है। एक दूसरा विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें केबिनेट मंत्री जेपी दलाल और राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार सहित कई नेताओं को रुपये का एक बड़ा हार पहनाया जा रहा है।
आयोग ने जारी किया नोटिस
भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की माला पहनने तथा लोगों से चंदा इक्टठा करने के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए भव्य बिश्नोई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब भव्य बिश्नोई को आयोग के इस नोटिस का अगले तीन दिन में जवाब देना होगा।
सरेआम ले रहे नोट: उदयभान
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य ने चौटाला राज की याद दिला दी है, दोनों प्रचार के दौरान लोगों से सरेआम नोट बटोर रहे हैं। उदयभान ने कहा कि प्रदेश में नोट लेने की ऐसी राजनीति हुडा सरकार से पहले होती थी, हुडा ने इस प्रथा का बंद किया था।