पहले दो चरणों में जिले के 18 जिलों में 12 नवंबर तक होगी वाेटिंग, तीसरे चरण की घोषणा पेंडिंग
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश के 18 जिलों में चल रहे पंचायत चुनाव में पहले चरण के 9 जिलों में नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा दूसरे चरण के लिए आज नामांकन शुरू हो रहे हैं। जानकारी अनुसार प्रदेश के पहले चरण के 9 जिलों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य पदों के लिए कुल 57 हजार लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी आज से 28 अक्टूबर तक अपना नामांकन भर सकते हैं।
जानिए..किस चरण की कब होनी है वोटिंग
प्रदेश के जिन 9 जिलों में पहले चरण में पंचायत चुनाव हो रहे हैं उनमें 30 अक्टूबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंचों के लिए वोटिंग होनी है। इसी प्रकार दूसरे चरण के 9 जिलों मेंं 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति तथा 12 अक्टूबर को पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी।
दिवाली के बाद तीसरे चरण की घोषणा
प्रदेश के फतेहाबाद और हिसार सहित चा जिलों के पंचायत चुनावों का शैड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन चार जिलों में पंचायत चुनावों की घोषणा दिवाली से अगले दिन हो सकती है तथा आदमपुर उपचुनाव के अगले दिन से इनमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।