शहर के एक होटल में हो नप प्रधान राजेंद्र खिच्ची की अध्यक्षता मंे हो रही है बैठक, सफाई व्यवस्था को लेकर प्रधान और अफसरों की घेराबंदी
जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद | प्रधान राजेंद्र खिच्ची की अध्यक्षता में हो रही फतेहाबाद नगर परिषद हाऊस की बैठक में कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। दरसल पार्षद अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से नाराज थे। प्रधान राजेंद्र खिच्ची से वार्ड में सफाई नहीं होने की बात कहते हुए एक पार्षद ने तो यहां तक कह दिया कि क्या वे रोहिंग्या और बंगलाादेशी हैं जो उनके इलाके में सफाई कर्मचारी काम करने नहीं आते। इसके अलावा कुछ महिला पार्षदों ने भी प्रधान और सीएसआई से सवाल जवाब किए और योग नगर सहित शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था को ठीक करने की मांग उठाई। बैठक के दौरान पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर प्रधान, उप प्रधान और अफसरों से खूब सवाल किए जिसके चलते अब तक पहले एक घंटे में बैठक के मुख्य एजेंडों पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई है।
हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारी
यहां बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी पिछले दो दिन से हड़ताल पर चल रहे हैं तथा मांगों पर सहमति नहीं होने के चलते उन्होंने दिवाली तक अपनी हड़ताल बढ़ा दी है। जिसके चलते शहर के डंपिंग प्वाइंटों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं तथा शहर में सफाई नहीं हो पा रही है।
ठेकेदार को भी सफाई करने रोका
हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों ने आज सुबह पुराना बस स्टैंड इलाके वैक्ल्पिक व्यवस्था के तौर पर सफाई करने आए एक ठेकेदार के कर्मियों का काम रूकवा दिया। बता दें कि त्यौहार के चलते शहर में सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।