प्रैस वार्ता में बाेले धनखड़- आदमपुर में विकास और गौरव का चुनाव, भाजपा बड़े मार्जिन से जीतेगी
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आेमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आदमपुर में यह चुनाव विकास और गौरव का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता का चौधरी भजनलाल से गहरा जुड़ाव है तथा वे इसे अपना गौरव मानते हैं तथा दूसरा मुद्दा है आदमपुर में विकास की गति को तेज करना। धनखड़ ने कहा कि इन्हीं दो मुद्दों को लेकर आदमपुर का चुनाव हो रहा है जिसमें भाजपा बड़े अंतर से जीतेगी। कांग्रेस को लेकर धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, पार्टी में ऐसे हालात है कि पिछले दोनों दलित अध्यक्षों को काम नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के हालात ऐसे हैं कि हरियाणा में राज्यसभा सीट होने के बाद भी एक नेता को राजस्थान से राज्यसभा जाना पड़ा।
बोले- एक अध्यक्ष को पिटवाया दूसरे को नहीं बनाने दी टीम
मीडिया को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। पार्टी में एक दलित अध्यक्ष को पिटवाया गया जबकि दूसरे अध्यक्ष यानि कुमारी शैलजा को अपनी टीम तक नहीं बनाने दी गई।
कहा- जेपी में रणदीप वाली बनेगी
धनखड़ ने कहा कि जयप्रकाश में वही बनेगी जो जींद के उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला में बनी थी। जेपी को पार्टी ने कलायत से यहां लाकर उतार दिया है, यहां उनके लिए कोई संभावना नहीं है।
आदमपुर में करोड़ों रुपये हो चुके मंजूर
ओपी धनखड़ ने कहा कि आदमपुर में अब तक करोड़ों रुपये के विकास कार्य मंजूर हो चुके हैं जिनमें सीवरेज, नहरों की रिमॉडलिंग शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी बहुत से कार्य चल रहे हैं तथा किसानों का मुआवजा भी मंजूर हो चुका है जो जल्द ही जारी हो जाएगा।