युवक बोला- पंजाब में जमीन का बयाना देने के लिए लेकर जा रहा था कैश, जांच जारी
जन सरोकार ब्यूरो
हिसार। आदमपुर उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है जिसके चलते जांच के लिए जिले में चुनाव आयोग फ्लाइंग टीमें गठित की हुई हैं। आज सुबह हिसार के सिरसा रोड पर चेकिंग के दौरान फ्लाइंग टीम ने एक गाड़ी से 4 लाख 20 हजार की नकदी बरामद की। जानकारी अनुसार नजफगढ का युवक प्रेम कुमार पंजाब नंबर की गाड़ी में हिसार की तरफ जा रहा था, इसी दौरान टीम ने रूकवाकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से उक्त नकदी बरामद हुई। टीम ने नकदी ट्रेजरी में जमा करवा दी है तथा युवक से प्रूफ मांगे गए हैं। यहां बता दें कि आदमपुर में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है।
युवक बोला- जमीन के लिए लेकर जा रहा था नकदी
नजफगढ़ निवासी प्रेम ने बताया कि उन्होंने पंजाब में जमीन का सौदा किया है जिसका उन्हें बयाना देना है इसलिए व नजफगढ से राशि लेकर पंजाब जा रहा था। बता दें कि टीम ने नकदी ट्रेजरी में जमा करवा दी है जहां से जांच के बाद यह राशि प्रेम को वापस मिलेगी।