क्रिकेटर से डीएसपी बने जोगिंद्र शर्मा पर मिलीभगत कर एससी-एसटी की धारा हटवाने के आरोप
जन सरोकार ब्यूरो
हिसार। क्रिकेटर से डीएसपी बने जोगिंद्र शर्मा विवादों में हैं। डीएसपी जोगिंद्र शर्मा हिसार के एक छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट द्वारा 4 बार बुलाने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए इसलिए अब कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने जोगिंद्र शर्मा पर 5 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
मिलीभगत के आरोप, आजकल अंबाला है ड्यूटी
डीएसपी जोगिंद्र शर्मा आजकल अंबाला में तैनात हैं, कोर्ट ने अंबाला पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि डीएसपी को पेशी पर भेजा जाए। बता दें कि जोगिंद्र शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने उक्त मामलेे में मिलीभगत कर एससी-एसटी एक्ट की धारा हटाई थी।