फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित सेतिया पैलेस में हो रही डेरा चीफ की सत्संग
जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद। 40 दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आया बलात्कारी डेरा चीफ गुुरमीत रोजाना ऑनलाइन सत्संग कर लोगों को प्रवचन दे रहा है। आज फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित सेतिया पैैलेस में डेरा चीफ लोगों को ऑनलाइन प्रवचन दे रहा है। पिछले कुछ दिनों में सत्संग में नेताओं के पहुंचने की सूचना वायरल होने और वीडियों वायरल होने के बाद आज फतेहाबाद में सत्संग सुनने आए लोगों को सत्संग में फोन नहीं ले जाने दिए गए। इतना ही नहीं सत्संग में मीडिया की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।
हनी प्रीत को डेरा चीफ बनाने की तैयारी
बलात्कारी डेरा चीफ गुरमीत 40 दिन की पेराेेल पर बाहर आने के बाद से रोजाना ऑनलाइन सत्संग कर रहा है। डेरा चीफ के पेरोल पर बाहर आने को प्रदेश में चल रहें पंचायत चुनाव और 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन इसी बीच डेरे को नया चीफ देने की तैयारी भी खूब जोरों पर है तथा गुरमीत अपनी धर्म की बेटी हनीप्रीत को नया डेरा चीफ बनाने की तैयारी में है। डेरा चीफ की सत्संग के दौरान हनी प्रीत के चर्चे और गुरमीत द्वारा हनी प्रीत की तारीफ करना और उसे मेहतनी बताना इस बात का संकेत है। कल की ऑनलाइन सत्संग में गुरमीत ने कहा कि बेटी ने बहुत मेहनत की है।
श्रद्धालुओं में भी की जा रही हनीप्रीत की चर्चा
यहां बता दें कि गुरमीत के ऑनलाइन सत्संग में आने वाले डेरा अनुयायियों के बीच डेरे के जिम्मेदार लोगों ने हनीप्रीत के नाम की चर्चा करनी भी शुरू कर दी है ताकि धीरे-धीरे डेरा श्रद्धालु भी हनी प्रीत को नई डेरा चीफ के तौर पर स्वीकार करना शुरू कर दें।
चेयरपर्सन बन चुकी है हनीप्रीत
इसी साल फरवरी महीने में डेरा की कार्यकारिणी और डाक्यूमेंट बदलाव में हनी प्रीत को डेरा की चेयरपर्सन बना दिया गया था। इसके बाद डेरा से जुड़े सभी मामले हनी प्रीत ही देख रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही हनी प्रीत को डेरा चीफ भी बनाय जा सकता है।