गंभीर हालात के चलते पूर्व सरपंच को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
जन सरोकार ब्यूरो
करनाल/हिसार। सीएम सीटी करनाल में आज आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने गांव जाणी के पूर्व सरपंच सुुखबीर को एक के बाद एक 4 गोलियां मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत के चलते पूर्व सरपंच को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हिसार में भी बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसके खाते से 6 लाख की ट्रांजेक्शन अपने खाते में करवा ली। उक्त दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माता के मंदिर के पास घात लगाए बैठे थे बदमाश
मिली जानकारी अनुसार करनाल जिले के जाणी गांव के पूर्व सरपंच गांव में ही किसी के घर मिलने गए हुए थे। इसी दौरान जब वह वापस आ रहे थे तो माता के मंदिर के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर तााबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें सरपंच को चार गोलियां लग गई। पूर्व सरपंच को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
ठेकेदार के बेटे को वसूली कर छोड़ा, केस दर्ज
हिसार के ठेकेदार के बेटे अमित का आरोपियोंं ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके खाते से 6 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन अपने खाते में की और गांव मिंगनी खेड़ा के पास उसे छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने अक्षय बराला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पहले ठेकेदार का पार्टनर था अक्षय
पुलिस को दी शिकायत में सिविल ठेकेदार गांव लाडवा निवासी जगदीश ने बताया कि उसके बेटे का अपहरण क्रेटा गाड़ी में सवार बदमाशों ने किया, यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बताया गया है कि आरोपी अक्षय बराला पहले जगदीश का पार्टनर था तथा बाद में किसी कारण से दोनों अलग हो गए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।