अंबाला। अम्बाला पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक आरोपी से हजारों नशीली गोलियां बरामद की हैं। उसे गिरफ्तार करके आगे तफ्तीश की जा रही है। एसपी हामिद अख्तर ने बताया कि सीआईए स्टाफ वन को सूचना मिली थी कि शहर में बड़े स्तर पर नशीली दवाओं की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर निरंतर चेकिंग शुरू की गई। बुधवार को पुलिस ने सेक्टर 10 खेल स्टेडियम के पास चेकिंग के दौरान बलदेव नगर के रहने बलजीत सिंह को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 33 हजार लोमोटील नशीली टेबलेट, 2700 एलपराजोल टेबलेट, 1438 एसपीएसपीएचइएन प्लस नशीले कैप्सूल, 1400 प्रोवियोन एसपीएएस नशीले कैप्सूल बरामद किए।अब आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी हो रही है। पुलिस को इस मामले में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उसके रैकेट के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।