जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद। दीपावली पर्व पर मिठाइयों की मिलावट को रोकने के लिए दिवाली पर्व दो दिन पहले सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई की। सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई है। टीम को यहां पर 400 किलोग्राम पेठा मिला है जिसमें खट्टापन था और खाने लायक नहीं था। भारी मात्रा में मिलावटी मिठाइयां बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए टीम ने इसे मिट्टी में दबाया, ताकि लोग खाकर बीमार न हो। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम फतेहाबाद पहुंचा।
फतेहाबाद व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में रतिया चुंगी पर स्थित श्याम रसगुल्ला भंडार आसपुर रोड न्यू प्रोफेसर कालोनी में छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके से 80 किलोग्राम खोया, 150 किलोग्राम मोतीचूर लडडू, 450 किलोग्राम रसगुल्ला, 800 किलोग्राम पेठा व 150 किलोग्राम गुलाब जामुन मिला। इस सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है।
फैक्ट्री में 800 किलोग्राम पेठा मिला था। लेकिन 400 किलोग्राम पेठा की जांच की तो इसमें खट्टापन आ गया था। ऐसे में टीम ने इसे मिटटी में दबवा दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। 400 किलोग्राम पेठा खराब मिला उसे मिट्टी में दबा दिया गया है।