मामूली बात पर उकसावे में हुई वारदात

जन सरोकार ब्यूरो।
रोहतक। करीब चार महीने पहले लव मैरिज करने वाले एक युवक को उस के सालों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। वह इस शादी से नाखुश थे। इस संदर्भ में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से झुलसे युवक को पीजीआईएमएस में इलाज चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में रोहतक की तेज कालोनी के रहने वाले युवक गौरव ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसने तीन मई को कालोनी की ही रहने वाली ज्योति से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से वह दोनों किला मोहल्ला में किराये पर रहने लगे थे। शनिवार शाम के समय ज्योति बाजार में सामान लेने गई थी। वहां पर उसकी परिचित रेशमा व खुशबू अपनी मां के साथ मिल गई। तभी उनके बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौच हो गई। ज्योति ने घर आकर उसे यह बात बताई। जिस पर गौरव ने उनके परिवार के सदस्य टिपू को फोन कर उलहाना दिया, लेकिन टिपू ने उसे उकसा दिया कि हिम्मत है तो तेज कालोनी में आकर दिखा। इस पर गौरव अपने दोस्त दीपक को साथ लेकर वहां चला गया।
वहां काफी देर तक टिपू नहीं आया, जिस पर गौरव गली में खड़ा होकर अपनी मां से बात करने लगा। इसी दौरान गौरव का बड़ा साला दीपक वहां पर आया और बाल्टी से ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर डाल दिया। तभी छोटे साले विक्रम ने आकर आग लगा दी थी। आरोप है कि दीपक, विक्रम, टिपू और अन्य ने साजिश के तहत मिलकर उसे मारने की कोशिश की। शिकायत के आधार पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।