जन सरोकार ब्यूरो
रेवाड़ी में विवाहिता की लाश फंदे पर लटकी मिली। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। जाटूसाना थाना पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला अलवर के गांव शिवदानसिंहपुरा निवासी सुभाष चंद की बेटी प्रीति यादव (19) की शादी 16 फरवरी 2021 को रेवाड़ी जिले के गांव मोतला खुर्द निवासी शशि के साथ हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने इच्छा अनुसार खूब दहेज भी दिया। मायके वालों का आरोप है कि इससे नाखुश ससुराल पक्ष की तरफ से उनकी बेटी प्रीति को परेशान किया जा रहा था।
पिता बोला- गला दबाकर मारा
रविवार को उन्हें सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने फंदा लगा लिया है। मायके वाले जब ससुराल पहुंचे तो प्रीति का शव चारपाई पर रखा हुआ था। ससुरालियों ने परिवार को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाई गई, जबकि पीड़िता के पिता सुभाष ने बताया कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई, बल्कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे गला दबाकर मार दिया। उसकी कोख में 5 माह का बच्चा भी था। सुभाष का आरोप है कि बेटी के साथ-साथ ससुरालियों ने उसे भी मार दिया। प्रीति बीएससी की पढ़ाई पूरी कर एमएससी की पढ़ाई कर रही थी।
ससुराल वालों पर केस दर्ज
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रीति के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जाटूसाना थाना पुलिस ने सुभाष चंद की शिकायत पर प्रीति के पति शशि, सास अन्नू, जेठ सचिन, जेठानी संजू देवी, ससुर औमप्रकाश के खिलाफ धारा 304B, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।