हुड्डा पर बिना नाम लिए किये कई हमले-हरियाणा के भाइचारे को खराब करने और किसानों की जमीन हड़पने के लगाए आरोप
जन सराेकार ब्यूरो
हिसार। भाजपा केे वरिष्ठ नेेता एवं हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हिसार भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की बड़ी जीत का दावा किया है। कांग्रेस और इनेलो पर हमला बोलते हुए अभिमन्यु ने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां चुनिंदा लोगों की दहलीज पर सिमट पर कर रह गई हैं और ऐसे लोग इन पार्टियों को अपनी जेब से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में एक नये प्रकार की राजनीति शुरू हो चुकी है जिसें विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन और दृष्टिवहीन हो चुका है। कैप्टन अभिमन्यु ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी खूब हमले किए।
बोले-सत्ता जाने के बाद हरियाणा जलाया
बिना नाम लिए पूूर्व सीएम हुड्डा पर हमला करते हुुए कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि ये ऐसेे लोग हैं जो दूसरों को आगे बढ़मा हुआ नहीं देख सकते। ऐसे लोगों ने अपनेे समय मेें हरियाणा को असंख्य हाथों से लूटने का काम किया और जब लोगों ने इनके हाथों से सत्ता छीन ली तो इन्हाेंने ही हरियाणा जो जलाकर प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया।
दलित प्रदेशााध्यक्षोंं पर किया था अत्याचार
कैप्टन अभिमन्यु नेे कहा कि पार्टी को अपनी जेब मेें समझने वालाें ने पार्टी के पिछले दोनों प्रदेेशाध्यक्षों को काम नहीं करने दिया। यहां तक की अशोक तंवर पर शारीरिक हमले भी करवाए गए और कुमारी शैलजा को तो संंगठन का विस्तार तक नहीं करने दिया गया।
पिता की विरासत लेकर आए कुलदीप का स्वागत
पूर्व मंत्री अभिमन्यु नेे कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में शामिल किया था और काम करना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया इसलिए उन्हें भी भाजपा ऐसी पार्टी लगी जिसमें लोकतंत्र है और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ा जा सकता है। कुलदीप का पार्टी मेें स्वागत करते हुुए कैप्टन ने कहा कि भव्य बिश्नोई जितने वोट लेंगे बाकी सब पार्टियाें काे मिलाकर भी इतने वोट नहीं मिलेंगे।
जानिए…आप और जजपा पर ये किया कमेंट
कैप्टन अभिमन्यु नेे एक सवाल केे जवाब कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में बहुमत मिला है देखेंगे कि वे पंजाब में कैसा काम करते हैं या दिल्ली की तरह जनता की आंखों मंे धूल झाेंकेंगे। वहीं जजपा के प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन का प्रत्याशी मैदाम में है, दुष्यंत साथ देने का कह चुके हैं तो सब ठीक रहेगा और गठबंधन का प्रत्याशी जीतेगा।