रतिया से सिरसा आए थे मां-बेटा; ट्रक ने कुचला
जन सरोकार ब्यूरो
सिरसा। दीवाली पर बेटे के साथ बेटी को मिलने के लिए जा रही मां की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दीवाली पर्व खुशियों की बजाए मातम में बदल गया। सिरसा में अपनी बेटी को दीपावली की बधाई देने रतिया से सिरसा आई महिला ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इस बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रतिया निवासी संतोष अपने बेटे दीप के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिरसा आए थे। नेजाड़ेला में विवाहिता बेटी को बधाई देने के लिए बरनाला रोड बाइपास से जा रहे थे। नेजोडला के ग्रामीण आनंद फुटेला ने आरोप लगाते हुए बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही बरती और महिला ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक ने महिला संतोष को कुचलने के बाद रोका नहीं, बल्कि और घसीटा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बेटी संग मनानी थी दिवाली की खुशियां
बता दें कि मृतक महिला संतोष की बेटी सिरसा के गांव नेजाडेला में विवाहित है। मृतक महिला अपनी बेटी को दिवाली की बधाई देने आई थी लेकिन हादसे ने उसकी जान ले ली। परिवार में मातम है। हादसे की सूचना पाकर नेजाडेला गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हुए और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।