दूसरे चरण में अब तक भरे जा चुके 1903 नामांकन, उपचुनाव के बाद होगा तीसरे चरण का ऐलान
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। पहले रविवार और उसके बाद दीपावली सहित तीन दिन के अवकाश के बाद आज से प्रदेश के 9 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। बता दें कि इन 9 जिलों में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा पहले चरण में जिन 9 जिलों में वोटिंग होनी में उसके भी मात्र 4 दिन शेष बचे हैं। पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों में 30 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच और पंच के लिए वोटिंग होनी है।
दूसरे चरण की वोटिंग 9 और 12 नवंबर को
प्रदेश में दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं उनके लिए नामांकन भरने का आज सहित 3 दिन बाकी है। अब तक 9 जिलों में 1903 लोग अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इन 9 जिलों में 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति तथा 12 नवंबर को पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग होनी है।
तीसरे चरण में होंगे 4 जिलों के चुनाव
प्रदेश में तीसरे चरण में फतेहाबा और हिसार सहित 4 जिलों के पंचायत चुनाव करवाए जाने हैं। अब तक इन जिलों का शैड्यूल चुनाव आयोग ने जारी नहीं किया है क्योंकि आदमपुर में उपचुनाव है। माना जा रहा है कि आदमपुर में वोटिंग होने के बाद ही इन 4 जिलों के पंचायत चुनाव का शैड्यूल जारी किया जाएगा।