विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मांगे जा रहे रुपये

जन सरोकार ब्यूरो
जींद। भाजपा के एक बड़े नेता के पास अश्लील विडियो कॉल कर उसे ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भाजपा नेता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में भाजपा नेता ने बताया कि बीती रात उसके पास अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई थी, कॉल उठाने पर सामने अश्लील लड़की होने पर उसने फोन काट दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। आरोप है कि इसके बाद से उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आ रही है तथा अश्लील विडियो होने तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे जा रहे हैं। यहां बता दें कि इस भाजपा नेता के परिवार की सदस्य पिछले दिनों ही चेयरमैन बनी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।