-गांव कुकड़ांवाली और सरवपुर के युवाओं के बीच हुआ विवाद, चाकूओं से किया हमला

जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद। आज सुबह बस में कुकड़ांवाली और सरवपुर के युवाओं के बीच विवाद हो गया जिसमें हुई चाकूबाजी में कुकड़ांवाली के तीन आईटीआई छात्र घायल हो गए। मामला बस में छात्राओं पर कमेंट करने का बताया गया है। घायल छात्रों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल छात्र गांव कुकड़ांवाली निवासी रितिक ने बताया कि आज सुबह सरवरपुर के लड़के बस में बैठी छात्राओं पर गलत कमेंट कर रहे थे। इस पर जब उन्होंने इसका विरोध किया और उन्होंने उन पर हमला कर दिया और चाकू मारकर उसके सहित तीन को घायल कर दिया। तीनों घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।