पुलिस ने बदमाश दीपक पर रखा हुआ था एक लाख रुपये का इनाम

जन सरोकार ब्यूरो
रोहतक। एसटीएफ 5 महीने पहले रेवाड़ी में 5 करोड़ की लूूट की वारदात करने वाले एक इनामी बदमाश को काबू किया है। बदमाश पर पुलिस ने 1 लाख रुपये इनाम रखा हुआ था। रोहतक एसटीएम ने आरोपी को मध्यप्रदेश से काबू किया है। आरोपी ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला देवास के चिड़ावद निवासी दीपक के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी पर एमपी में भी कई मामले दर्ज हैं। जानकारी अनुसार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ एक कंटेनर चालक को अगवा कर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। अब रोहतक एसटीएफ ने आरोपी को सीआईए धारूहेड़ा के हवाल किया है जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।