संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जवाहर यादव को जिम्मेदारी
जन सरोकार ब्यूरो
हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को आदमपुर के युवाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान वे सरकार के विकास कार्यों व युवाओं के लिए बनाई गई नीति उनके समक्ष रखेंगे और युवा वर्ग से भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के संवाद को लेकर आदमपुर के युवा काफी उत्साहित हैं।
मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे जवाहर यादव को इस संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसको लेकर जवाहर पिछले काफी दिनों से आदमपुर में मौजूद हैं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए युवाओं से संपर्क कर रहे हैं।
जवाहर यादव ने बताया कि अब तक हजारों युवा मुख्यमंत्री से संवाद कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सीएम के पूर्व ओएसडी ने बताया कि युवाओं से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। वे युवाओं को बताएंगे कि सरकार ने उनके लिए शिक्षा, खेल, उद्योग व अन्य क्षेत्रों में क्या नीतियां बनाई है। उन्होंने बताया कि भाजपा के आठ साल के शासन में आदमपुर क्षेत्र के 550 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली है और युवा वर्ग इस बात का कायल है कि पहली बार किसी सरकार में बिना पर्ची व बिना खर्ची के नौकरी मिली है।
सरकार की इस पारदर्शी नीति के चलते युवा वर्ग में जोश है और वे संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बातचीत करने को आतुर हैं। संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के युवाओं से सरकार के कार्यकाल बारे फीडबैक भी लेंगे और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे ताकि युवा हितैषी नीतियों में और सुधार पर बात करेंगे।जवाहर यादव के अनुसार आदमपुर उपचुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पहली बार एक नवम्बर को आदमपुर आकर प्रचार को गति देंगे।माना यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का फीडबैक लेंगे और एक नवम्बर को आदमपुर में अपनी जनसभा के दौरान उसके मुताबिक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।
आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक नवम्बर को जनसभा करके फाइनल मैच खेलेंगे। उस दिन चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और इसके बाद कोई प्रत्याशी या बड़ा नेता कोई जनसभा या बड़ा प्रोग्राम नहीं कर पाएगा। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को करारी शिकस्त देने के उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री ने एक नवम्बर को कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के 29 अक्टूबर के संवाद कार्यक्रम व एक नवम्बर की जनसभा के प्रति युवा वर्ग सहित पूरी जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है।