पत्र में मुख्य सचिव ने डीसी व पुलिस कप्तानों को लिखा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रचारित की जा रही अफवाहों की तरफ ध्यान रखें
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने फाइव जी से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी डीसी और पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर यह आदेश दिए गए हैं। अपने पत्र में मुख्य सचिव ने डीसी व पुलिस कप्तानों को लिखा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रचारित की जा रही अफवाहों की तरफ ध्यान रखें। फाइव जी टॉवरों की टेस्टिंग को लेकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि इससे कोरोना बढ़ रहा है। कुछ भटके हुए तत्व इसके परिणाम में मोबाइल टॉवरों या नेटवर्क को क्षति पहुंचा सकते हैं।
अपने पत्र में मुख्य सचिव ने लिखा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस तरह की अफवाहों को गलत ठहराते हुए कहा कि वायरस कभी रेडियो तरंगों और मोबाइल नेटवर्क में ट्रैवल नहीं करता। अन्य संबंधित संगठनों ने भी इस तरह की बातों को कोरी अफवाह करार दिया है। दूरसंचार विभाग ने प्रेस विवरण में बताया है कि 5जी तकनीक का कोरोना वायरस फैलाने की बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।