asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedआदमपुर में गादड़ी नहीं बागड़ी में उलझी राजनीति के बीच AAP ने...

आदमपुर में गादड़ी नहीं बागड़ी में उलझी राजनीति के बीच AAP ने जारी किया घोषणापत्र

जन सरोकार ब्यूरो


आदमपुर।
आदमपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार जोरों पर है। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने आदमपुर के गांवों में रोड शो निकाला। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने शनिवार को चुनावी गीत लॉच करने के बाद आज अपना मेनिफेस्टों भी लांच किया। आप द्वारा जारी मेनिफिस्टो आदमपुर की 10 गारंटी विलेज वाइज है। जिसमें सदैव उपलब्ध, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, पक्की गलियां चौड़ी सड़क, हर घर और हर खेत में जल, स्वच्छ और सुंदर आदमपुर, सुरक्षति आमदपुर, भ्रष्टाचार मुक्त आदमपुर, बेहतर खेल सुविधाएं, बारात घर को भी शामिल किया गया।
सतेंद्र सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को चुनौती देते हुए कहा कि यह गरिमा और आत्म सम्मान की लड़ाई है। आदमपुर में गादड़ी नहीं बागड़ी है। इस इलाकों को पहले मरुस्थल के नजदीक माना जाता था। इस इलाकों को बागड़ियों ने अपनी मेहनत से हरा भरा किया है। आपकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले जयप्रकाश किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। जय प्रकाश अपना लठ ले आए, बागड़ी जवाब देने के लिए तैयार खड़े हैं।

इस मौके पर आप के सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे और बालसमंद से एक रोड शो निकालेगी। कांग्रेस और भाजपा स्कूल सुधारने की बात कर रहे हैं, फ्री बिजली की बात कांग्रेस कर रही है। पांच किलोमीटर दूर राजस्थान के बॉर्डर है, कांग्रेस की सरकार वहां पर है, इसलिए वे मुफ्त बिजली की घोषणा कर दें।

5 से 8 बजे हर गांव में मांगेगे वोट
अनुराध ढांडा ने कहा कि आज शाम को आम आदमी पार्टी शाम 5 से 8 बजे तक हर गांव में हर दरवाजे तक 55 गांवों में दस्तक देंगी। यह पहली बार हो रहा है कि तीन घंटे में हर कार्यकर्ता हर घर में वोट मांगने जाएगा। यह मेगा डोर टू डोर कैंपेन लांच कर रही है, एक- एक प्वाइंट पर्सन बनाया है। डोर टू डोर होगा।आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि आप के साथ आदमपुर की जनता खड़ी है।

आम आदमी पार्टी ने जेपी की पुरानी वीडियो बागड़ी और गादड़ी पर ही नए गाने जारी कर दिए हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने आदमपुर के गांवों में रोड शो निकाला। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी जेपी जी थारा लठ कड़े है हम बागड़ी आ गए। साथ ही गाने में भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

एक अन्य गाने बागड़ी है बागड़ी है भी जारी किया है। आम आदमी पार्टी इस गाने के माध्यम से चुनाव में बागड़ी बेल्ट को भुनाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि आदमपुर में ज्यादातर गांव बागड़ी भाषा के हैं।

मैं हूं बागड़ी के पोस्टर लगवाए
आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश की एक वीडियो वायरल की थी। यह वीडियो पुरानी थी, जिसमें जय प्रकाश बागड़ी और गादड़ी के लिए लठ उठाने की बात कह रहे हैं। इस को चुनावी हथियार बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने आदमपुर में मैं हूं बागड़ी के पोस्टर लगवा दिए। हालांकि जेपी ने इस वीडियो पर कहा था कि यह बात पुरानी हो गई है। जबकि हुड्‌डा ने इस वीडियो पर जवाब दिया था कि वीडियो तो सीएम और कुलदीप के भी वायरल हो गए हैं।

चुनाव प्रचार 1 नवंबर को होगा खत्म
आदमपुर उपचुनाव का चुनाव प्रचार 1 नवंबर को शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद 3 नवंबर को मतदान है और 6 नवंबर को मतगणना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments