ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को करें आइसोलेट
रेवाड़ी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रेवाड़ी में कोविड के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने बताया कि रेवाड़ी का ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन कर दिया है और अब रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के सरकारी संस्थान में 52 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं जिनमें से 29 नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, 9 कोसली, 5 सीएचसी बावल व एक-एक सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी मीरपुर, सीएचसी नाहड़, सीएचसी खोल व पीएचसी धारूहेड़ा में हैं। अगर कहीं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता होगी तो मुहैया करवाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर की जा रही हेल्थ जांच में अगर कोई कोरोना मरीज मिलता है तो उसे तत्काल आइसोलेट करें ताकि बीमारी की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने गांवों में पॉजिटिव माहौल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सरकार किसी भी हालत में इसमें योगदान से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में ब्लैक फंगस का उपचार करने के लिए अस्पताल की पहचान की जाए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को कोविड को लेकर किए जा रहे इंतजामों की पूरी जानकारी मुहैया करवाई गई।