कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थमने के साथ ही बाहर से आए सभी नेता और कार्यकर्ता वापस अपने इलाकों में लौट गए हैं तथा आज केवल प्रत्याशी ही अपने लिए डोर टू डोर जाकर वोटों की अपील की रहे हैं। राजनीति के जानकारों की माने तो चुनाव प्रचार के दौरना कांग्रेस पार्टी के हुड्डा पिता-पुत्र द्वारा अंतिम दिनों में किए गए ताबड़तोड़ प्रचार के बाद आदमपुर का मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। ऐसे में आज चारों मुख्य प्रत्याशी भाजपा के भव्य बिश्नोई, कांग्रेस के जेपी, इनेलो के कुरडाराम और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह विभिन्न गांवों में डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।
रविवार को होगी मतगणना
उपचुनाव में कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी तथा मतदात अपने मत का प्रयोग शाम 6 बजे तक कर सकेंगे। इसके बाद चुनाव आयोग 6 नवंबर रविवार को वोटों की गिनती करेगा। जानकारी के अनुसार आदमपुर विधानसभा की गिनती 13 राउंड में हाेगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और साढ़े 11 बजे तक नतीजा घोषित होने का अनुमान है।