प्रदेश के 9 जिलों में पंच-सरपंच चुनाव, कलायत में ग्रामीणों नेे लगाया जाम
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। इस बार पंचायत चुनाव में लोग वोटिंग के दौरान में पोलिंग फीसदी चेक सकें और तुरंत चुनावी नतीजे देख सकें इसके लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन ई-डेशबोर्ड की व्यवस्था की है। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी गांव, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद के वोटिंग प्रतिशत और चुनावी नतीेजे देश सकते हैं। यहां बता दें कि आज प्रदेश के 9 जिलों में हो रही वोटिंग मे साढ़े 12 बजे तक 39 फीसदी पोलिंग हो चुकी है तथा अभी भी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिला परिषद और ब्लॉक समिति से अधिक उत्साह
इस बार चुनाव आयोग जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव अलग-अलग करवा रहा है। दो दिन पहले इन 9 जिलों में हुई जिला परिषद और पंचायत समिति की वोटिंग में इतना उत्साह नहीं था जितना आज देखने काे मिल रहा है। माना जा रहा है कि आज जिप और पंचायत समिति से अधिक पोलिंग होगी। बता दें कि सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी और उसके बाद नतीजे जारी होंगे।
आज 9 जिलों के 2607 गांवों को मिलेंगे सरपंच
पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज प्रदेश के 9 जिलों में पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग हो रही है। इन जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है तथा 11 बजे तक 9 जिलों के 2607 गांवों में 27 फीसदी वोटिंग हुई थी तथा साढे 12 बजे तक 39 फीसदी पोलिंग हो चुकी है। यहां बता दें कि इन जिलों में बीती 30 तारीख को जिला परिषद और पंचायत समिति के वोट डल चुके हैं।
आज शाम को ही जारी होंगे नतीजे
प्रदेश के इन 9 जिलों के 2607 गांवों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। खास बात है कि आज ही इन गांवों को छोटी सरकार मिल जाएगी क्योंकि शाम 6 बजे वोटिंग होने के तुरंत बाद मतगणना होगी और शाम 7 बजे तक नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।
9 और 12 नवंबर को दूसरा चरण
दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में भी प्रदेश के 9 जिलों में मतदान होना है। इन 9 जिलों में 9 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा 12 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा तीसरे चरण में 22 और 25 नवंबर को वोटिंंग होनी है।