asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaरोहतक में बूथ पर भिड़े 2 पोलिंग एजेंट, CM सिटी करनाल में...

रोहतक में बूथ पर भिड़े 2 पोलिंग एजेंट, CM सिटी करनाल में चली तलवारें

जन सरोकार ब्यूरो


चंडीगढ़।
हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए मतदान जारी है। संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बीच रेवाड़ी के गांव कसौली में मतदान के दौरान हंगामा हो गया। यहां पर बुजुर्ग द्वारा वोट डालने पर झगड़ा हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। झगड़े के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
वहीं दूसरी तरफ बावल के ही गांव सुलखा में EVM में तकनीकी खराबी के चलते 45 मिनट से मतदान रुका हुआ है। बावल क्षेत्र में सबसे ज्यादा अति संवेदनशील मतदान केंद्र है।

इसी के साथ करनाल के गांव फतेहगढ़ में सुबह दो पक्षों में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर तेजधार हथियार चले। इस घटना में एक महिला और दो बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नियंत्रण पाया। घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

रोहतक में बूथ पर भिड़े 2 पोलिंग एजेंट
इससे पहले रोहतक में 2 पोलिंग एजेंट आमने-सामने हो गए। यह एक एजेंट मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए समझा रहा था। इस पर दूसरे उम्मीदवार के एजेंट ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच हंगामा हो गया। पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों को समझाया।

वहीं अंबाला जिले में पंचायत चुनाव से पहले रात को गांव पिलखनी में रुपए बांटने का मामला सामने आया है। मामला CCTV में भी कैद हो गया है, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। यहां एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर जबरदस्ती रुपए देकर वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

CM और गृह मंत्री के जिले में भी मतदान
इसमें CM मनोहर लाल का गृह जिला करनाल और गृह मंत्री अनिल विज का जिला करनाल भी शामिल हैं। इसके अलावा चरखी दादरी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में भी मतदान शुरू हो गया है। इन जिलों के 57 ब्लॉक में 2683 सरपंच और 25,655 पंच चुने जाएंगे।

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी
संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है।

वोटिंग के बाद ही आ जाएंगे परिणाम
पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे वोटिंग के बाद काउंटिंग होते ही घोषित कर दिए जाएंगे। दूसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 9 नवंबर को संपन्न हो चुका है। इन चुनावों के नतीजे सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे।

दूसरे चरण में 48 लाख 67 हजार मतदाता राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं। इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं। धनपत सिंह ने बताया कि इन 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments