बीजेपी हरियाणा में पूरी तरह से गैर जाट कार्ड खेलते नजर आ रही है
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 मार्च। नौ साल तक हरियाणा के सीएम रहे मनोहर लाल के खासमखास सांसद संजय भाटिया को बीजेपी नया हरियाणा चीफ बना सकती है। अब तक इस सीट पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी थे, जो अब सीएम बन गए हैं। बीजेपी हरियाणा में पूरी तरह से गैर जाट कार्ड खेलते नजर आ रही है।
सूत्र बताते हैं कि ओबीसी वर्ग को नायाब सैनी की वजह से साध लिया गया और पंजाबी वर्ग को संजय भाटिया के मार्फत साधा जा सकता है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि बीजेपी वोटर में स्पष्ट संदेश देना चाहती है और उन चीजों पर भी फोकस कर रही है, जिनसे उसे नुकसान हो सकता है। संजय भाटिया मूलरूप से पानीपत से हैं और फिलहाल करनाल से सांसद हैं। न सिर्फ मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल ने संजय भाटिया पर भरोसा रखा बल्कि बीजेपी हाईकमान ने भी संजय भाटिया को कुशल चुनावी रणनीतिकार मानते हुए उनके कौशल का कई चुनाव में प्रयोग किया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद रामबिलास शर्मा के बाद से सभी जाट चेहरे ही काबिज रहे हैं। राजनीति के जानकार मानते हैं कि बीजेपी स्टेट चीफ के तौर पर अगर संजय भाटिया का नाम सामने आता है और पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काफी फायदा होने की संभावना है। माना यह भी जा रहा है कि पंजाबी वोटरों को नजरअंदाज करना भी कहीं न कहीं नुकसानदायक रहेगा और बदलाव की बयान भी ज्यादा असर नहीं दिखा पाएगी।