महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में छह स्कूली बच्चों की मौत का मामला, शिक्षा मंत्री ने अस्पताल पहुंच जाना जख्मी बच्चों का हाल
महेंद्रगढ़, 11 अप्रैल (जन सरोकार ब्यूरो)। महेंद्रगढ़ के कनीना में जीएल पब्लिक स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हुई छह स्कूली बच्चों की मौत के मामले में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि ड्राइवर, प्रिंसिपल और स्कूल मालिक के खिलाफ एफआईआर होगी। हादसे में जख्मी बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में दोषी किसी भी व्यक्ति का बख्शा नहीं जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में व्यापार करना बंद करें। सीमा त्रिखा ने कहा कि सबसे बड़ी लापरवाही तो ये है कि आज अवकाश के दिन स्कूल कैसे खुल गया और एक लापरवाह ड्राइवर के हाथ में 50 जिंदगी थमा दी। इसमें ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें और नियमों का पालन करें। बच्चों की तरह खुद भी निजी स्कूल संचालक संस्कार सीखे।