11 एग्जिट पोल्स में से 9 बता रहे दिल्ली में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, दो के अनुसार बन रही है आम आदमी पार्टी की सरकार, एक-दो नामों को छोड़ कर एग्जिट पोल्स करने वाले सभी नये नाम!

जन सरोकार ब्यूरो/आरके सेठी
नई दिल्ली, 5 फरवरी। दिल्ली ने आज वोट डाल दिए। वोट डलते ही एक के बाद एक ‘एग्जिट पोल्स’ टपक पड़े। इनमें से जितने भी एग्जिट पोल आए, उनमें ज्यादातर वह नाम गायब थे, जिन पर पब्लिक ‘थोड़ा-बहुत’ भरोसा करती आई है, हालांकि आंकड़े उनके भी नतीजों से अलग रहते आए हैं। लगभग हर चुनाव में ‘एग्जिट पोल’ दिखाने-बताने वाले बड़े मीडिया हाऊस फिलहाल खामोश हैं। देर शाम तक सामने आए 11 एग्जिट पोल में एक-दो नामों को छोड़ कर बाकी सभी के सभी ‘सुनने’ में नये नाम थे।
अब आते हैं उन एग्जिट पोल की बात पर जिन्होंने दिल्ली की सत्ता पर कौन बैठेगा, इसे लेकर अपने अनुमान बताए हैं। 11 एग्जिट पोल्स में से 9 के अनुसार दिल्ली में बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, दो के अनुसार आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी। यहां यह बात भी काबिलेगौर है कि दिल्ली विधानसभा के इस बार के चुनाव में ‘ऑपिनियन पोल’ से भी ज्यादातर बड़े मीडिया हाऊस दूर रहे थे। माना जा रहा है कि एग्जिट पोल को लेकर नामी-गिरामी कंपनियों और मेन स्ट्रीम मीडिया हाऊस के चुप्पी साधने की वजह दिल्ली चुनाव नतीजों के प्रत्याशित रूझान का होना हो सकती है।
इसी बीच, फलौदी सट्टा बाजार आज वोटिंग के बाद भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकर बनते दिखा रहा है, हालांकि सीटों में कमी मान कर चला जा रहा है। अभी तक आए सभी एग्जिट पोल का औसतन आंकड़ा देखा जाए तो इस बार आम आदमी पार्टी को 70 में से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं बीजेपी के खाते में 44 सीटें जाती दिख रही हैं। संभावना है कि कांग्रेस को भी एक सीट मिले। एग्जिट पोल के इन आंकड़ों पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है।’ आपादा जा रही है और बीजेपी आ रही है। आम आदमी पार्टी जाली वोट डालवा रही थी, लेकिन अब मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज चुनाव हार रहे हैं।’
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है। चाणक्य स्ट्रैटजीज के अनुसार, आप को 25-28 सीटें, बीजेपी को 39-44 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. जेवीसी के सर्वे के अनुसार, आप को 22-31, बीजेपी को 39-45 और कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा मेट्राइज के आंकड़े बताते हैं कि आप को 32 से 37, बीजेपी को 35 से 40 और कांग्रेस को 0 से 1 सीटें मिलने की संभावना है। पी-मार्क के एग्जिट पोल आंकड़ों के अनुसार, आप को 21-31, बीजेपी को 39-49 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है। इसके अलावा, पीपल्स इनसाइट की मानें तो आप को 25-29, बीजेपी को 40-44 और कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिलती दिख रही हैं। पीपल्स पल्स ने अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10-19 सीट ही दी है। वहीं, बीजेपी को 51 से 60 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई है। आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को शून्य पर संतोष करना पड़ सकता है। पोल डायरी ने आप को 18-25, बीजेपी को 42-50 और कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिलने की संभावना जताई है। ध्यान रहे कि दिल्ली चुनाव में 2015 और 2020 में एग्जिट पोल करने ब्रांड, टाइम्स नाऊ, एबीपी न्यूज, सी-वोटर, इंडिया टूडे, एक्सिस माई इंडिया, इंडिया टीवी, टीवी9 भारतवर्ष, न्यूज एक्स-पोलस्टार, टुडेज चाणक्य, एनडीटीवी, सीएनएन-आईबीएन और भी कुछ नाम इस बार के एग्जिट पोल से लगभग गायब हैं।