आईएमए द्वारा पिछले दिनों जो आंकड़े दिए गए थे उनमें सबसे ज्यादा चिकित्सकों की मौत बिहार प्रदेश में हुई थी जहां स्वास्थ्य सेवाओं की खराब व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों की बहुत कमी है
कोरोना महामारी ने अब तक देश में 400 से अधिक डॉक्टरों की जिंदगियां लील ली हैं। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन की मानें तो अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों की सबसे अधिक मौतें हुई हैं। एक आंकड़े के अनुसार महामारी में 420 डॉक्टरों की मौत हुई जिनमें दिल्ली के 100 डॉक्टर शामिल हैं। आईएमए द्वारा पिछले दिनों जो आंकड़े दिए गए थे उनमें सबसे ज्यादा चिकित्सकों की मौत बिहार प्रदेश में हुई थी जहां स्वास्थ्य सेवाओं की खराब व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों की बहुत कमी है।
दिल्ली युवाओं की वैक्सीनेशन बंद
दिल्ली में 18 साल से अधिक आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। केंद्र ने इस आयु वर्ग के लिए जो वैक्सीन भेजी थीं, वे समाप्त हो गई हैं और जो डोज बची हुई हैं वे कुछ सेंटरों में दी जा रही हैं। उनके शाम तक समाप्त होने का अंदेशा है। युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर रविवार से बंद होंगे। केंद्र ने दिल्ली का वैक्सीन कोटा पहले से कम कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हर महीने 80 लाख वैक्सीन चाहिए। मई में केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए 8 लाख दी जाएंगी।
संक्रमण दर काफी कमी, पर खतरा अभी टला नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की रफ्तार काफी घटी है। बीते 24 घंटों में केवल 2200 नए केस आए हैं जबकि संक्रमण दर भी कम होकर 3.5 प्रतिशत ही रह गई है। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि खतरा टल गया है।