asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaब्लैक फंगस से फतेहाबाद के मरीज की मौत

ब्लैक फंगस से फतेहाबाद के मरीज की मौत

46 घंटे पहले फतेहाबाद के नागरिक अस्तपाल में हुआ था ब्लैक फंगस का सफल ऑप्रेशन, शुक्रवार दोपहर को मरीज कोमा में होने के कारण स्वजन उसे वापस अपने घर ले आए। शुक्रवार देर शाम को पीडि़त मरीज ने दम तोड़ दिया

फतेहाबाद। जिले में अब ब्लैक फंगस की बीमारी सक्रिय हो गई है। पहली बार इस बीमारी से पीडि़त मरीज ने दम तोड़ दिया है। बुधवार को नागरिक अस्पताल के चार डाक्टरों ने इस बीमारी से पीडि़त मरीज का सफल आपरेशन किया था। लेकिन आपरेशन के बाद वो कोमा में चल गया तथा शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई। आपरेशन के 46 घंटे बाद दम तोड़ दिया। यहां बता दें कि पिछले दिनों गांव किरढ़ान निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति रघुवीर में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे थे। व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में दिखाने के लिए गया था। वहां स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईएनटी डाक्टर जय प्रकाश ने जांच की तो उसके अंदर ब्लैक फंगस के लक्षण मिले। बुधवार को नागरिक अस्पताल की 4 डॉक्टर की टीम ने ऑपरेशन किया था। इस टीम ईएनटी डॉ. जेपी, डा. सुभाष, डा. कमलजीत, डा. संदीप मुंजाल इस ऑपरेशन में शामिल थे। यह आपरेशन 2 घंटे 10 मिनट तक चला था। डाक्टरों ने सफल आपरेशन कर दिया था। आपरेशन के अगले ही दिन अस्पताल में दवा न होने के कारण मरीज को अग्रोहा रेफर कर दिया। लेकिन स्वजन उसे सिरसा के निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन शुक्रवार दोपहर को मरीज कोमा में होने के कारण स्वजन उसे वापस अपने घर ले आए। शुक्रवार देर शाम को पीडि़त मरीज ने दम तोड़ दिया। गांव में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। वहीं जिले में अब तक ब्लैक फंगस के चार मरीज मिल चुके हैं जिनमें से एक मरीज ठीक हो गया और दो का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments