एक गोली लगने के बाद सरपंच बाइक से उतरकर खेतों की तरफ भाग लिए। जिस पर हमलावरों ने पीछा कर उन्हें करीब सात गोली मार दी
सोनीतप। गांव करेवड़ी के नर्वितमान सरपंच नरेश उर्फ नेशी की गांव में रेलवे लाइन के पास बाइक सवार तीन-चार हमलावरों ने सात गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। सरपंच बाइक पर ज्वार लेकर करीब पौने आठ बजे खेत से घर लौट रहे थे। सूचना के बाद पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल जीआरपी का होने के चलते रेलवे पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है। गांव करेवड़ी का सरपंच नरेश उर्फ नेशी शनिवार रात करीब पौने आठ बजे अपने खेत से ज्वार लेकर बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। बताया गया है कि जब वह रेलवे लाइन के पास पहुंचे तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन-चार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने आते ही नरेश को गोली मार दी। एक गोली लगने के बाद वह बाइक से उतरकर खेतों की तरफ भाग लिए। जिस पर हमलावरों ने पीछा कर उन्हें करीब सात गोली मार दी। बाद में वह फरार हो गए।
गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें सरपंच नरेश खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। ग्रामीण उन्हें उठाकर तुरंत खानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद मोहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल रेलवे लाइन के आसपास होने के चलते रेलवे पुलिस की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।