गांव नाढोड़ी का रहने वाला यह मरीज ना ही तो कोरोना पॉजिटिव हुआ था तथा ना ही उसकी कोई शुगर की हिस्ट्री थी
फतेहाबाद। कोरोना के साथ-साथ जिले में अब ब्लैक फंगस के मामले भी लगातार बढऩे लगे हैं। सोमवार को जिले में ब्लैक फंगस के तीन नए केस सामने आए हैं, जबकि ब्लैक फंगस से ग्रस्त गांव नाढोड़ी के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत होग गई। हैरानी की बात है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह ना ही तो कोरोना पॉजिटिव हुआ था तथा ना ही उसकी कोई शुगर की हिस्ट्री थी। बीते दिन नागरिक अस्पताल में ब्लैक फंगस की पुष्टी होने के बाद विभाग ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर किया था लेकिन मरीज के इनकार करने के बाद उसके परिजन उसे घर ले आए थे तथा सोमवार दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। यहां बता दें कि जिले में ब्लैक फंगस से यह दूसरी मौत है। अब तक जिले में ब्लैक फंगस के कुल 1& मरीज मिल चुके हैं, इनमें एक ठीक हो चुका है तथा 2 की मौत हो चुकी है, अब जिले में ब्लैक फंगस के 10 एक्टिव केस हैं।
कोरोना के 172 नए पॉजिटिव केस मिले तथा ठीक होने पर 356 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, 4 की मौत
वहीं सोमवार को जिले में कोरोना के 172 नए पॉजिटिव केस मिले तथा ठीक होने पर &56 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसी के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 16 हजार 262 हो गई है। इनमें से 1& हजार 782 लोग ठीक हो चुके हैं तथाा अब तक जिले में &80 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कोरोना के 2100 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है।