
रोहतक। स्थानीय वैश्य कॉलेज परिसर में सोमवार शाम एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है। मामले के अनुसार, शाम को शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि वैश्य कॉलेज परिसर में प्रेक्टिस करने आए एक युवक की गोली मारकर कुछ लोग फरार हो गए। बताया गया है कि हत्यारे बाइक पर आए और पहलवान को गोली मार कर फरार हो गये। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह दलबल समेत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने देर रात तक पहलवान की शिनाख्त में जुटी हुई थी।