
जींद। हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, गर्ग को व्हॉटसएप पर पाकिस्तान के नंबर से आपत्तिजनक फोटो-मैसेज भेजे गये और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पहले हरियाणा गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष रतिया के विद्यासागर बाघला को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप से 22 बार कॉल और मैसेज कर जान से मारने की धमकी मिली थी। गर्ग ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि श्रवण गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके मोबाइल पर कई बार वॉट्सऐप कॉल आई। जब उन्होंने कॉल को रिसीव किया तो सामने से व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन पर गालियां भी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उक्त नंबर की जांच साइबर टीम के साथ उनकी भी दो टीम कर रही हैं।