असली जिंदगी जीना सिखाती है स्काउटिंग : महाबीर प्रसाद
जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा राज्य प्रशिक्षण संस्थान तारा देवी शिमला में आयोजित पांच दिवसीय शिविर से जिला के 32 प्राथमिक अध्यापकों ने जिला संगठन आयुक्त कब महाबीर प्रसाद के नेतृत्व में भाग लिया। स्काउटिंग की ट्रेनिंग के बाद अध्यापकों का यह दल वापस लौट आया है। अध्यापकों के लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग व विद्यालयों के मुखिया ने सभी का स्वागत किया प्रशिक्षण के उपरांत सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
महाबीर प्रसाद ने बताया कि हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करता है। इसमें पहले अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाता है और बाद में यह अध्यापक अपने विद्यालय में जाकर अपने बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाते हैं। उनको सामाजिक जीवन, पर्यावरण से प्रेम, देशभक्ति की भावना, नैतिक शिक्षा आदि गुणों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाते हैं। इस कैम्प में हरियाणा के 5 जिलों में से 125 अध्यापकों ने भाग लिया, जिसमें जिला फतेहाबाद के 30 विद्यालयों के सभी ब्लॉक में से 6 महिला अध्यापक और 26 पुरुष अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया की इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें हाइकिंग के माध्यम से जंगलों में पर्यावरण के प्रति प्रेम और विभिन्न प्रकार की एडवेंचर की जानकारी दी गई।