एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 132 कैंडिडेटां के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

जन सरोकार ब्यूरो
नई दिली, 27 जनवरी। एडीआर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी 699 उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने रखा है। इनमें से 19 फीसदी यानी 132 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी है। 132 में से 81 यानी12 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पार्टियों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी में हैं। इसके बाद कांग्रेस और सबसे कम दागी उम्मीदवार बीजेपी में हैं। आम आदमी पार्टी के 63 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 41 फीसदी के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। अरविंद केजरीवाल जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां, छह उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसे रेड अलर्ट विधानसभा कहा गया है। कांग्रेस पार्टी के 41 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। इनमें से 19 फीसदी के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। बीजेपी में 29 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनमें से 13 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं से संबंधित अपराध में केस दर्ज हैं। दो उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से जुड़े मामले में आरोप हैं और पांच उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के आरोप हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की 77 विधानसभा सीटों में से 16 में रेड अलर्ट है। इन सीटों पर तीन या उससे ज्यादा दागी उम्मीदवार हैं। कुल मिलाकर 23 फीसदी सीटें रेड अलर्ट में हैं। केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में छह दागी उम्मीदवार हैं। मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट में पांच और मटियाला, द्वारका, जनकपुरी और ओखला में चार-चार दागी उम्मीदवार हैं। सदर बजार, करावल नगर, कालकाजी, दिल्ली छावनी, बिजवासन, बाबरपुर, सुलतानपुर माजरा, रोहतास नगर, संगम विहार, और बदरपुर सीट में तीन उम्मीदवारों ने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी है।