ऐलनाबाद में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी जनसभा में इनेलो प्रत्याशी ने खुलेआम मंच से हिंसा के प्रति उकसाने वाली भाषा इस्तेमाल की
ऐलनाबाद, 28 अक्टूबर (जन सरोकार ब्यूरो)। एक तरफ जहां ऐलनाबाद के विकास और तरक्की की बातें हो रही हैं और आम आदमी आगे बढऩे की सोच रहा है, वहीं इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला आज भी अपने वर्करों को भरी जनसभा में यह कह रहे हैं कि गांव में आने वाले लोगों की लट्ठों से मार-मार की दोनों टांग तोड़ देना, बाकी वह सब कुछ संभाल लेंगे। गांवों में पैसे बांटने के लिए आने वाले लोगों के संदर्भ में वह यह कह रहे थे।
ऐलनाबाद विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि अभय चौटाला को कानून-सम्मत बात करनी चाहिए थी। अगर कोई व्यक्ति कानून की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उन्हें यह कहना चाहिए था के उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दें, लेकिन जिस तरह से इनेलो प्रत्याशी ने लट्ठ उठाने और टांगे तोड़ देने की बात कही है, वह सीधा-सीधा चुनावी हिंसा के लिए उकसाना है। जनसभा में इनेलो प्रत्याशी ने यह भी कहा कि जब किसी को पीटो तो लट्ठ उसके सिर में मत मारना, नहीं तो वह मर जाएगा लेकिन उसकी दोनों टांगे जरूर तोड़ देना। अभय चौटाला के इस विवादास्पद ब्यान की पूरे ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चर्चा रही और माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इस तरह की भाषा का आम वोटर जो अर्थ निकालेगा, वह चुनाव के नतीजों पर जबरदस्त प्रभाव डालने वाला रहेगा।