एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी समस्या के समाधान की मांग
फतेहाबाद, 21 जून। विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल में परीक्षाओं सम्बंधी समस्याओं का समाधान न किए जाने पर रोष जताया है। अभाविप सदस्यों का कहना है कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इससे खफा अभाविप से जुड़े विद्यार्थियों ने जहां फतेहाबाद के एमएम कॉलेज के बाहर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया वहीं अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडलाधीश को ज्ञापन सौंपकर परीक्षाओं संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व अभाविप के नगर सहमंत्री तेजस्वी कुमार ने किया। प्रदर्शन में निकेश कुमार, भारत, अनिल, मोनिका, दिव्या, रेणुका, विकास, अंजली, महक सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभाविप सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी वर्ग असमंजस की स्थिति में है। अभाविप की मांग है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से परीक्षा का विकल्प होना चाहिए वहीं कोई पांच प्रश्न हल करने का विकल्प साथ देना चाहिए। इसके अलावा परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण करवाया जाए और परीक्षा से एक माह पूर्व विद्यार्थियों को सूचित किया जाए ताकि वे बेहतर ढंग से परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। डिस्टेंस कोर्स की विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा तिथि घोषित की गई है, उसमें भी इन मांगों को लागू किया जाए। अभाविप सदस्यों ने कहा कि जिन परीक्षाओं का अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है, उसे जल्द से जल्द घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं लग पाई व विद्यार्थियों को अन्य भी कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीएम ने विद्यार्थियों को उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।