– भूना की कंबोज कॉलोनी में हुआ ब्लास्ट, घर की रसोई बन गई खंडहर
जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद। जिले के भूना कस्बे की कंबोज कॉलोनी में आज सुबह दीपावाली के दिन हादसा हो गया। घर की रसोई में बोतल में रखे बारूद में ब्लास्ट होने से एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया तथा घर की रसोई खंडहर हो गई। गंभीर हालत के चलते बच्चे को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जबकि घायल बच्चे का हिसार में इलाज चल रहा है।
दिवाली पर पटाखे बजाने के लिए लाया था बारूद
जानकारी अनुसार दिवाली पर पटाश से पटाखे बजाने के लिए भूना निवासी सुल्तान का बेटा पुनित बीते दिन ही बारूद लेकर आया था। 15 वर्षीय बच्चा बारूद को बोतल में भरने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान ब्लास्ट हो गया जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया वहीं रसोई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
केवल ग्रीन पटाखों की है अनुमति
यहां बता दें कि एनजीटी के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है कि तथा जिला उपायुक्त ने भी सख्त आदेश दिए हुए हैं। दीपावली पर केवल ग्रीन पटाखे बजाने की अनुमति दी गई है। इसी के चलते उक्त बच्चा बारूद लेकर आया था ताकि वह दिवाली पर पटाश से पटाखे बजा सके।