
अंबाला, 14 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर शनिवार देर रात एक सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के कारण का पता नहीं ल चकता है। राहगीरों की ओर से अंबाला सिविल सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अंबाला कैंट के लाल कुर्ती निवासी 17 वर्षीय वंश पुत्र जीतेंद्र कुमार, 21 वर्षीय पंकज व अंकित के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं। वंश की मां रेणू बाला ने बताया कि बेटा दोस्त पंकज व अंकित के साथ घूमने जाता था। आज भी घर से थोड़ी देर तक आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि वे अब कभी वापस नहीं लौटेंगे।