फरीदाबाद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की कार्रवाई

जन सरोकार ब्यूरो | फरीदाबाद
फरीदाबार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक शिकायत की सुनवाई करते हुए फूड एंड सप्लाई विभाग के इस्पेंक्टर को सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर पर आरोप था कि बार-बार कहने के बाद भी उसने गलत तरीके से बनाया गया बीपीएल कार्ड और खाकी राशन कार्ड रद्द नहीं किया। शिकायतकर्ता द्वारा पूरा मामला बताने के बाद एक्शन लेते हुए सीएम ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
शिकायकर्ता बोला- गांवों में बनाए गए हैं गलत कार्ड
फरीदाबाद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आए शिकायतकर्ता गांव सैतई निवासी धीरज ने सीएम को बताया कि उनके गांव में कई कार्ड गलत तरीके से बनाए गए हैं जिसकी शिकायत देकर उसने कार्ड रद्द करने की मांग की थी, लेकिन इंस्पेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोप… शिकायतकर्ता पर बना रहा था दबाव
शिकायतकर्ता ने सीएम मनोहर लाल को बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी इंस्पेक्टर जहां कार्ड रद्द नहीं कर रहा था वहीं उल्टा उसके ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बना रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए।