asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaबीजेपी 15740 वोट से जीती आदमपुर उपचुनाव, भव्य के काम आई बीजेपी...

बीजेपी 15740 वोट से जीती आदमपुर उपचुनाव, भव्य के काम आई बीजेपी की मैनेजमेंट!

13 राउंड की गिनती में ज्यादातर राउंड में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्रोई ने बढ़त बनाए रखी

जन सरोकार ब्यूरो।


आदमपुर। आदमपुर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। भजन लाल परिवार ने आदमपुर पर 54 साल से चला रहा अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े पुर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते भव्य बिश्रोई 15740 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें 67492 वोट हासिल हुए। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जयप्रकाश उर्फ जेपी रहे, उन्हें 51752 वोट मिले। वहीं, इनेलो और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इनेलो प्रत्याशी कुरडाराम नंबरदार को 5248 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह को 3420 वोट ही मिल पाए। कांग्रेस ने यहां उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि, पुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए खूब पसीना बहाया। वहीं, बीजेपी के भव्य बिश्रोई के लिए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा जोर लगा रखा था।
3 नवंबर को आदमपुर में हुए उपचुनाव की आज मतगणना में दिलचस्प बात यह रही कि बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्रोई ने ज्यादातर राउंड की गिनती में बढ़त बनाए रखी और उन गांवों से भी लीड ली जहां माना जा रहा था कि कांग्रेस के जयप्रकाश को लीड मिल सकती है।
मतगणना के पहले राउंड में भव्य बिश्नोई को 2,846 वोटों की बढ़त मिली।
दूसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को ज्यादा वोट मिले। जयप्रकाश दूसरे राउंड में 526 वोट से आगे रहे, जिसके बाद भव्य की लीड घटकर 1978 रह गई। तीसरे राउंड में भाजपा के भव्य बिश्नोई ज्यादा वोट मिले और उनकी लीड बढ़ कर 6235 हो गई थी। चौथे राउंड में बीजेपी के भव्य बिश्नोई 6,399 वोटों से आगे हो गए। इसमें भव्य को कांग्रेस से 164 वोट ज्यादा मिले। पांचवें राउंड में भव्य बिश्नोई की लीड बढ़कर 10,232 हो चुकी है। 5वें राउंड में भव्य को दूसरों के मुकाबले 3833 वोट ज्यादा मिले। छठे राउंड में भव्य बिश्नोई की लीड बढ़कर 13,326 हो गई। सातवें राउंड में भी भव्य बिश्नोई की लीड बढ़ी। वह 15365 वोटों से आगे हो गए। 8वें राउंड में भव्य बिश्नोई 15,875 की लीड मिली। नौवें राउंड के बाद भव्य बिश्नोई 17670 वोटों से आगे हो गए। दसवें राउंड के बाद भव्य की लीड 17492 हो गई। 11वें राउंड के बाद भव्य को 3737 वोट और कांग्रेस को 4642 वोट मिले और लीड घटकर 16177 हो गई। वहीं 12वें राउंड के बाद भव्य बिश्नोई 16459 वोटों से आगे रहे। 13वें और फाइनल राउंड के बाद 15740 वोटों से भव्य जीत गए। भव्य की जीत पर भजन लाल परिवार के समर्थकों और बीजेपी के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
गौरतलब है कि आदमपुर विधानसभा से अब तक पूर्व सीएम भजन लाल का परिवार ही चुनाव लड़कर जीतता आ रहा है। वर्ष 1967, 1972, 1977, 1982 तक खुद भजनलाल यह सीट जीतते आए। 1987 में उनकी पत्नी जसमा देवी, 1990, 1996, 2000, 2005, 2008 उपुचनाव में भजन लाल जीते। जबकि 1998 उप चुनाव, 2009, 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते। 2011 के उप चुनाव में रेणुका बिश्नोई जीती। इस तरह से 12 सामान्य और तीन उप चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार का ही दबदबा रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments