भव्य के नामांकन में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, दो राज्य सभा सांसद और कई विधायक
जन सरोकार ब्यूरो | हिसार
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर बीते दिन आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह द्वारा नामांकन भरे जाने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भव्य बिश्नोई के नामांकन मेें जन नायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने भी शिरकत की। वहीं भाजपा की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, कृष्ण लाल पंवार, विधायक दुड़ाराम, कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई सहित प्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की।
गठबंधन में चल रही है खटास
यहां बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद आदमपुर उपचुनाव से पहले जजपा नेताओं से उम्मीदवार को लेकर राय नहीं लेने तथा भाजपा के पोस्टरों से जजपा नेताओं के फोटो गायब होने के बाद से गठबंधन में खटास चल रही है। आदमपुर में उपचुनाव लड़ने को लेकर जजपा ने दो दिन तक दिल्ली में मंथन भी किया। इसी बीच आज भव्य बिश्नोई के नामांकन में जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के शामिल होेने से यह साफ हो गया है कि जजपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी।
कांग्रेस और इनेलो में उम्मीदवार को लेकर फंसा है पेंच
आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवार नॉमिनेशन भर चुके हैं, लेकिन अब तक इनेलो और कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी से जयप्रकाश उर्फ जेपी का चुनाव लड़ना तय है लेकिन अब तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
14 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
आदमपुर उपचुनाव के लिए अब तक दो मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार नाम भर चुके हैं। उपचुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 14 अक्टूबर तक अपना नोमिनेशन कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस और इनेलो अपने उम्मीदवार फाइनल कर देगी।